श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के द्वारा 14 फ़रवरी को तिलकोत्स्व नकाली जायेगी,सभी तैयारियां अन्तिम चरण में

रांची | 14 फरवरी दिन बुधवार को श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के तत्वाधान में समिति के माननीय अध्यक्ष रमेश सिंह जी की अध्यक्षता में देवाधिदेव महादेव की शुभ तिलक का उत्सव मनाई जाएगी।
रातू रोड हरिओम मंदिर कृष्ण नगर कॉलोनी से देवाधिदेव महादेव की शुभ तिलकोत्सव की शुभ शोभायात्रा पूरे धूमधाम , बाजे गाजे के साथ निकल कर भक्ति चौक से मेट्रो गली होते हुए झंडा चौक , राधा कृष्ण मंदिर, माउंट मोटर गली होते हुए इंद्रपुरी शिव मंदिर के प्रांगण पहुंचेगी। जहां देवाधिदेव महादेव की शुभ तिलकोत्सव का कार्यक्रम मंदिर के विद्वान पुरोहितों के मंत्रोचार एवं पूरे विधि विधान के साथ संपन्न होगी। शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाबा के महिलाएं और पुरुष भक्त शामिल रहेंगे। यह जानकारी श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *