इमामगंज। गया मुख्यालय में तैनात 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले वर्षों में 159 बटालियन सीआरपीएफ ने जिला पुलिस बल के सहयोग से मिलकर नक्सलियों के मांद में घुसकर विशेष धर पकड़ अभियान चलाया है।जिसमें सीआरपीएफ को काफी सफलता मिली है, शीर्ष कमांडर के साथ हार्डकोर सदस्य भी पकड़े गए हैं, साथ ही कई नक्सलियों को हथियार के साथ आत्म समर्पण कराने में कामयाब हुए हैं। सीआरपीएफ द्वारा विभिन्न तरह के सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं जिससे नक्सली गतिविधियां कम हुई है।उन्होंने कहा वैसे नक्सली जो राह भटक गए हैं समाज के मुख्य धारा से जुड़े ,सरकारी पॉलिसी के तहत पुनर्वास के लिए उन्हें पूरी सहयोग मिलेगी। उन्होंने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें कोई खतरा नहीं होगी पुनर्वास कराए गए नक्सलियों के परिवारों से पूछताछ कर सकते हैं। उन्होंने बताया सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच सिलाई मशीन, पीने के पानी की व्यवस्था,सोलर लैंप, घरेलू सामान और रोजगार उन्मुख कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।