भ्रष्ट आचरण राजनीतिक सुचिता का परिचायक नहीं : सुदेश महतो

युवा बेहतर भविष्य के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं

सरकार और शासन में भयमुक्त अराजकता का पटाक्षेप होना तय

आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित, जेएमएम नेता समेत कई युवाओं ने थामा पार्टी का दामन

रांची | पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जो आरोप लगे हैं अब उन आरोपों के सामने आने का दौर आ गया है। जल्द ही आरोपों से पर्दा हटेगा। सरकार और शासन में भयमुक्त अराजकता का पटाक्षेप होना तय है। जनादेश पाना और सत्ता में आना एक बात है। आज राज्य में अराजकता का माहौल है। सरकार अपने वादे से इतर भ्रष्ट इरादे दिखा रही है। राज्य और राज्यवासियों के प्रति समर्पण नहीं होने के वजह से अकसर निर्णय गलत हो जाते हैं।

उक्त बातें केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान कही। मिलन समारोह में पार्टी नेता मो. जुबेर अलाम के नेतृत्व में जेएमएम नेता डॉ.पार्थ पारितोष और उनकी टीम समेत हटिया और रांची विधानसभा क्षेत्र के कई डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर उन्होंने पार्टी के नीति तथा सिद्धातों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि सरकार अपने बनाए कानून का ही पालन नहीं कर पा रही है। कानून बनाना आसान है लेकिन उसे लागू करना और उस पर खड़ा रहना मुश्किल।पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि युवा बेहतर भविष्य के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं। आप सभी को जनता की सेवा करने का मंच आजसू पार्टी देगी। आपके काम एवं विचार को यहां महत्व और सम्मान मिलेगा।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले डॉ. पार्थ पारितोष ने कहा कि सुदेश जी द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों तथा राज्य के विकास को लेकर उनके विचारों से प्रभावित होकर आजसू में अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हो रहा हूँ। पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। इससे पूर्व मैं जेएमएम में संयुक्त सचिव था। राज्य में जगह जगह पर जाकर लोगों को हेल्थ से जुड़ी जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने का काम किया था, लेकिन इन कामों को जेएमएम ने तरजीह नहीं दी।

मिलन समारोह में पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय मीडिया संजोयक परवाज़ खान मुख्य रूप से उपस्थित रहें।इन्होंने ली सदस्यता : मयंक पराशर, आकाश भाटिया, सुमित शर्मा, अभय पासवान, यश कुमार, शुभम कुमार, आकाश तिवारी, संकेत सिंह, दीपक कुमार सिंह समेत कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *