दुर्घटना स्थल की मरम्मत कर मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो ने दिखाई मानव धर्म

बलियापुर | आपको बता दे की बलियापुर प्रखंड अंतर्गत प्रधानखांता रेलवे ओवर ब्रिज जो कि हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है ओवर ब्रिज में जो रोड बना है उसमें छड निकला हुआ है जिसमें लगभग हर एक दिन कोई ना कोई दुर्घटना होकर चोटिल होते हैं या उससे भी बड़ा नुकसान होता है बहुत ऐसी घटना है जिसमें बहुत से लोगों की इस कारण मौत भी हो चुकी है मगर रेलवे प्रशासन और न ही झारखंड सरकार के रोड डिवीजन इस विषय में अभी तक किसी तरह का कोई कार्रवाई किए हैं ना ठेकेदार के ऊपर कोई कार्रवाई हुआ और ना वह रोड का मरम्मत किए ।


मगर आज मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो अपने सक्रिय कॉमरेड साथियों के साथ पहुंचकर अपने स्तर से जितना हो सका वह रोड को बनाएं और वह घटनास्थल जहां पर घटना होती थी वह जगह को मरम्मत कराए मौके पर पंचायत समिति अमित बनर्जी ,युवा नेता चंदन भूमिहार आदि मौजूद थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *