गया कॉलेज गया में मनाया गया 81 वां स्थापना दिवस समारोह

धन्य थे वे महापुरुष जिन्होंने महाविद्यालय के स्थापना की परिकल्पना की : प्राचार्य

गया। 81वे स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर महाविद्यालय स्थित मुंशी प्रेमचंद सभागार में समारोह का आयोजन किया गयाहै।जिसका विधिवत शुभारंभ मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही एवं अन्य मंचासिन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया है। अपने स्वागत संबोधन में प्रधानाचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि आज का दिन हम सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी ,एवं छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास हेतु संकल्प लेने का दिन है ।

अपने संबोधन में डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह ,सेवानिवृत प्राचार्य, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एवं गया कॉलेज के संस्थापक सचिव धनेश प्रसाद के सुपुत्र ने कहा कि संस्थान सर्वोपरि है, संस्थान से हम सबों का अस्तित्व जुड़ा हुआ है।संस्थान के उत्थान से ही हम सबों का व्यक्तिगत उत्थान भी संभव है।प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ,अध्यक्ष, पूर्ववर्ती छात्र एवं भूतपूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान ,गया कॉलेज ,गया ने कहा कि जब मैं यहां का विद्यार्थी था और आज के परिदृष्य में जमीन आसमान का अंतर है।पूर्ववर्ती छात्र संघ सदैव महाविद्यालय के विकास में सेवाएं देने को हेतु तत्पर हैं ।

अपने अध्यक्षिय भाषण में कुलपति ,प्रोफेसर शशि प्रताप शाही ने कहा कि गया कॉलेज सूबे के बड़े कॉलेजो में शुमार है संसाधनों की भी यहां पर प्रचुरता है। 81 वर्षों के इस सफर में महाविद्यालय की विकास यात्रा में कई महत्वपूर्ण पड़ाव आए हैं।इस महाविद्यालय के स्थापना और विकास में जिन लोगों ने भी योगदान दिया है मैं उनको हृदय से नमन करता हूं। धनेश बाबु , गुरू शरणदास भदानी, गोवर्धन दास डालमिया एवं गया कॉलेज के भूतपूर्व प्राचार्य प्रोफेसर शिवनाथ सिंह के योगदान की भी उन्होंने विस्तृत चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि धन्य थे वे महापुरुष जिन्होंने महाविद्यालय के स्थापना की परिकल्पना को साकार किया गया है। उस समय शैक्षणिक संस्थान ज्ञान अर्जन के लिए खोले जाते थे और आज जीविकोपार्जन के लिए खोले जा रहे हैं।

गया महाविद्यालय के ग्रेड पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि जिस महाविद्यालय को दो बार नैक से ए ग्रेड हासिल हुआ हो उसे किन परिस्थितियों में बी ग्रेड मिला है।परंतु वर्तमान प्राचार्य, शिक्षक शिक्षाकेत्तर कर्मचारी एवं छात्रों से अपील करता हूं कि वे सभी महाविद्यालय को नैक से एक ग्रेड दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करें।इस कार्यक्रम का संचालन डॉ रूनू रवि ,सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग एवं डॉ धनंजय धीरज विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया है। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार पाठक के द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर एनसीसी के वैसे कैंडेट जिन्होंने दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया उनमें प्रियंका कुमारी प्रीति कुमारी, वैष्णवी कुमारी, ईशा कुमारी ,सुंदरम कुमार ,युवराज कुमार ,विवेक राज ,अमन कुमार और सतीश कुमार को सम्मानित किया गया है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई जिसका संचालन डॉक्टर सोनू अन्नपूर्णा के द्वारा किया गया है। इस मौके पर कुलानुशासक मगध विश्वविद्यालय ,बोधगया डॉ उपेंद्र कुमार ,सीनेट सदस्य मगध विश्वविद्यालय ,डॉ रूपेश कुमार, उप प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे हैं।

सांस्कृतिक प्रस्तुति मे इनकी महती भूमिका रही मोहम्मद इश्तियाक एमबीए विभाग सौरव कुमार केमिस्ट्री विभाग ट्विंकल रक्षिता हिंदी विभाग तनु कुमारीराष्ट्रपति अवॉर्डी विशाल राज एमबीए विभाग
दिव्या भारती हिंदी विभाग सावन अभिषेक एमबीए विभाग
रिशव राज वाणिज्य विभाग ज्ञानी कुमार हिंदी विभाग।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *