बेमेतरा/छत्तीसगढ़/ भाजपाइयों ने बघेल सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने यह दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का गुप्त एजेंडा का दस्तावेज होता है लेकिन यह दस्तावेज अगर लिक हो जाए और जिस में वर्तमान केंद्र सरकार के छवि को बदनाम एवं धूमिल करने का प्रयास करने का काम कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया इसके विरूद्ध जब छत्तीसगढ़ के भाजपा पार्टी ने आवाज बुलंद की तो कांग्रेस की बघेल सरकार ने कई वरिष्ठ भाजपा नेता सहीत प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा पर एफ आई आर दर्ज की गई विधायक चंदेल ने कहा कि भूपेश तेरी तानाशाही नहीं चलेगी कांग्रेस के टूलकिट मामले में राज्य में दिग्गज नेताओं ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन दिया। बेमेतरा जिले की सिटी कोतवाली के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं समेत भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया और भूपेश सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी भी की प्रदर्शन के पूर्व भाजपा नेताओं ने माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा कर मंदिर से थाने तक पैदल मार्च भी किया।