कतरास | रविवार को कतरास स्थित भारतीय क्लब कतरास के सदस्यों ने भारतीय क्लब के संस्थापक सह पूर्व स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व० रामानंद खेतान की पुण्यतिथि मनाई. कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष डॉ मृणाल, सचिव उदय कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित सदस्यों ने स्व० रामानंद खेतान के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी.मौके पर डॉ मृणाल ने स्व० खेतान जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान सदस्यों को उनके कार्यों से अवगत कराया |
इसके बाद मो० नासिर खान ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों से देशभक्ति की शमां बांधा. कार्यक्रम में बार एशोसिएशन के महा सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, वार्ड 2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, राजेन्द्र प्रसाद राजा, शंकर चौहान, बिनय सिंह, सुदाम गिरी, निमाई मुखर्जी, जयदेव बनर्जी, प्रभात मिश्रा, शत्रुघ्न मंडल, राजीव रंजन मिश्रा, राजकुमार प्रामाणिक, बिनोद चौहान, नवदीप गुप्ता, मुन्ना कुमार पाठक, सकलदेव प्रामाणिक, अरबिन्द सिन्हा आदि कई लोग मौजूद थे ।