असहाय 45 मल्हार परिवारों के बीच भाजमो नेत्री सह समाजसेवी नेहा सिंह ने किया चावल का वितरण

0 Comments

धनबाद। गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बरवाअड्डा क्षेत्र के अजबडीह, शिमलाटांड़ व ढुढ़वाडीह के पास झोपडी में रहने वाले गरीब असहाय 45 मल्हार परिवारों के बीच समाजसेवी राजकुमार मंडल की पहल पर धनबाद निवासी भाजमो नेत्री सह समाजसेवी नेहा सिंह ने उनके बीच खाद्यान्न चावल का वितरण किया और आगे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने की बात कही। इस दौरान मौके पर विक्की सिंह, कुंदन चौधरी, आलोक चौधरी सहित दर्जनों जरूरतमंद उपस्थित थे। आपको बता दे कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर व लॉकडाउन की वजह से इन परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया था।

भाजमो नेत्री सह समाजसेवी नेहा सिंहखाद्यान्न चावल का वितरण करती

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *