पीड़ित ने अंचल अधिकारी से मुआवजा की लगाई गुहार
गिरिडीह / जमुआ/ प्रखंड के मेढ़ोंचपरखो पंचायत अंतर्गत टोला चपरखो में विगत देर शाम को तारनी दूरी पति स्व. श्यामलाल दूरी के घर मैं शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गया ! जिसके कारण खपरैल का मकान और घर में रखे बिचाली पूरी तरह आग की चपेट में आ गई ! उसके बाद घर में रखें अनाज , कपड़ा और डॉक्यूमेंट इत्यादि जल के राख हो गया ! वहीं स्थानीय ग्रामीण की मदद से कुछ देर बाद आग पर काबू पाई गई . तब तक करीबन कच्चे अनाज और कपड़ा इत्यादि जल के पूरा खाक हो चुका था !
पीड़ित परिवार तारनी तुरी पति स्व. श्यामलाल श्यामलाल तुरी ने जमुआ अंचल अधिकारी को एक आवेदन देकर घर में लगे शार्ट सर्किट के कारण आगे से लगभग 50000 की नुकसान हुई है जिसको लेकर मुआवजे की गुहार लगाई है ! मुखिया प्रतिनिधि बिष्णु नारायण वर्मा, पंचायत समिति सदस्य रणबहादुर पासवान ने पीड़ित को हर सम्भव विभागीय मदद दिलाने की बात कही।