दिल्ली/ कोरोना दिल्ली में 60 बंदरों को किया क्वारनटीन, एंटीजन टेस्ट भी हुआ दिल्ली सरकार के वन विभाग ने 60 बंदरों को क्वारनटीन कर दिया. वन विभाग की टीम ने इन बंदरों को तुगलकाबाद के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में क्वारनटीन किया था. 30 बंदरों का क्वारनटीन पीरियड पूरा हो गया है. एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आई रिपोर्ट.पिछले महीने हैदराबाद के चिड़ियाघर में 8 शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब दूसरे जानवरों में भी इंसानों के जरिए संक्रमण फैलने का डर सताने लगा है. यही वजह है कि दिल्ली में 60 बंदरों को क्वारनटीन कर दिया गया था. इन बंदरों को उन इलाकों से पकड़ा गया था जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. हालांकि, इन 60 में से 30 बंदरों का क्वारनटीन पीरियड पूरा हो चुका है.
Categories: