राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम भक्तों मे भारी उत्साह राममय हुआ दलादली चौक

रांची | अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को दलादली चौक दुर्गा पूजा समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के साथ उत्सव मनाया गया। इस मौके पर संपूर्ण रामायण पाठ किया गया । राम लला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या की पुरा कार्यक्रम की लाइव् प्रसारण का एलइडी के माध्यम प्रसारित किया गया। महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन किया गया। वहीं राम भक्तों ने जयकारा लगाते हुए राम भजन पर खूब झूमे और जमकर नृत्य किया। खुशी में खूब अतिशबाजी कर पटाखे छोड़े गए।और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे देर रात तक भक्तों द्वारा भंडारे की महाप्रसाद पाते देखा गया। रात में दिव्य दीपोत्सव के साथ दीपावली मनाया गया। वहीं अयोध्या में प्रभु श्रीराम की वापस आने की खुशी में दलादली चौक समीप अवस्थित हनुमान मंदिर, माँ दुर्गा मंदिर, व शिव नाग देवता मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। पुरा दलादली चौक श्रीराम एवं हनुमान जी की झंडों से पाट दिया गया। जिससे पुरा क्षेत्र राममय हो गया जिसे देखकर उस क्षेत्र से गुजरने वाले हर राम भक्त एक बार उक्त मंदिर उत्सव मे अपने को जाने से रोक नहीं पाते और उक्त उत्सव में शामिल होकर हीं अपने गँतब्य स्थान की ओर बढ़ते।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *