संवाददाता मंजीत शर्मा पीलीभीत
पीलीभीत पूरनपुर। अयोध्या में आज राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है वहीं भारत वर्ष में दीपोत्सव जलाकर के भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना की गई, पूरा देश राममें हो गया, वही देश में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हर जगह मंदिरों में राम भजन जारी।
पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता में शांति बाबा शिव मंदिर पर रामचरित मानस पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
शान्ति बाबा शिव मन्दिर पर शाम को महाआरती का आयोजन, काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, महाआरती में पांचसो से अधिक लोगों ने पहुंच कर आरती की।
शान्ति बाबा शिव मंदिर पर 35 फुट ऊंचा राम ध्वज स्थापित किया गया,शाम को राम भजन एवं कीर्तन हुए काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश में मनाई गई दीपावली
प्रभु श्री राम के स्वागत के लिए पीलीभीत शहर के हर गाँव घर मंदिर व चौराहे दीपक से जगमगए,सभी लोग अपने घरों में एवं मन्दिरों पर जला रहे हैं दीपक।
प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से लोगों को उत्साहित,पूरे देश में भगवान श्री राम की हो रही जेजेकार।