धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे सुरक्षात्मक कार्यो में लगे फ्रंट लाइन वारियर्स पुलिस को सुरक्षात्मक वाइरोशील्ड माउथ स्प्रे का 100 वायल धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को सौंपा।
वाइरोशील्ड माउथ स्प्रे का दो कश एक डोज होता है जो दो घंटा असरदार रहता है और एक दिन में छः डोज लिया जा सकता है। वाइरोशील्ड माउथ स्प्रे का सेवन गला में सुरक्षा कवच बनाता है जो कोरोना जैसे संक्रमण को रोकता है और वायरस को नष्ट कर देता है।
Categories: