धनबाद | धनबाद मंडल की ‘मंडल संसदीय समित की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद के सभाकक्ष में किया गया । इस बैठक में धनबाद मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता धनबाद के माननीय सांसद श्री पशुपति नाथ सिंह द्वारा की गयी । सभी माननीय सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
आज की इस बैठक में चतरा के माननीय सांसद श्री सुनील कुमार सिंह, पलामू के माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम, गिरिडीह के माननीय सांसद श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी उपस्थित थे ।
इनके अलावा माननीया शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि श्री नागेन्द्र महतो, माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि श्री चन्द्र भूषण प्रसाद, माननीय सांसद श्री संजय सेठ के प्रतिनिधि श्री प्रीतम साहू, माननीय सांसद श्री अजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विक्रम सिंह चंदेल, माननीय सांसद श्री पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि श्री कृष्णा गौतम, माननीय सांसद श्री विजय कुमार के प्रतिनिधि श्री अजय कुमार सिन्हा, माननीय सांसद श्रीमती महुआ मांझी के प्रतिनिधि श्री लखी सोरेन, माननीय सांसद श्री समीर उरांव जी के प्रतिनिधि श्री अरूण कुमार जोशी, माननीय सांसद श्री दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि श्री चन्द्रशेखर सिंह एवं माननीय सांसद श्री आदित्य प्रसाद के प्रतिनिधि श्री मिल्टन पार्थ सारथी उपस्थित थे
बैठक में माननीय सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। माननीय सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई ।
इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने माननीय सांसदगण एवं माननीय सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया । उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में धनबाद मंडल माल लदान एवं इससे प्राप्त आय में भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल द्वारा पिछले दिनों यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किये गए हैं जिनमें 06 स्टेशनों पर एफओबी, 04 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म शेड तथा 11 स्टेशनों पर दिव्यांग शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है । रांची और पटना के मध्य विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है तथा धनबाद-चन्द्रपुरा पैसेंजर ट्रेन एवं न्यू गिरिडीह से रांची के लिए इंटरसिटी का परिचालन प्रारंभ किया गया । दैनिक रेलयात्रियों को अनारक्षित टिकट सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 04 प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई है। ‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘ योजना के तहत धनबाद मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉल एवं 15 स्टेशनों पर ट्रॉली उपलब्ध कराए गए हैं। इनसे एक ओर जहां इन क्षेत्रों का विकास होगा वहीं दूसरी ओर लोगों को रोजगार भी मिलेगा ।
महाप्रबन्धक महोदय ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होंगे ।