भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन

निरसा | निरसा स्थित के०एस०जी०एम० कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज में प्रवेश करने वाले नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समीप दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ शुरू हुई। उक्त अवसर पर विद्यार्थी परिषद के दिवंगत छात्र नेताओं को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि हमारे कॉलेज में शुरू से नए विद्यार्थियों का स्वागत एवं कॉलेज से विदा होने वाले विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन करने की परंपरा चली आ रही है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने इस परंपरा को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।

कॉलेज में आने वाले नए विद्यार्थियों को स्वागत करने से उन्हें पूर्व से अध्यनरत विद्यार्थियों से डर की भावना समाप्त हो जाती है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय सिंह ने कहा कि अन्य कॉलेजों में नए विद्यार्थियों से कॉलेज के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा रैंगिंग की परंपरा है ,यह हमारे देश की परंपरा नहीं बल्कि पाश्चात्य देशों की परंपरा है।

विद्यार्थी परिषद द्वारा नए विद्यार्थियों का स्वागत करने एवं उनके अंदर इस भावना को विकसित करने का प्रयास रहता है कि सीनियर विद्यार्थी आपके बड़े भाई एवं अभिभावक हैं। आप उनके सामने बेहिचक अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। सीनियर विद्यार्थी आपको हर संभव मदद करेंगे। इस तरह की परंपरा हर एक कॉलेज में चालू करने की आवश्यकता है।उक्त अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की भूमिका रही।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *