निरसा | निरसा प्रखंड मासस का कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी कार्यालय निरसा में वरिष्ठ मासस नेता काॅ कार्तिक चन्द्रा दत्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन प्रखंड सचिव मुमताज अंसारी ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक तथा मासस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अरूप चटर्जी ने कहा कि मासस कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो सब समय सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहती है उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई बेरोजगारी जैसे मूल मुद्दों को छोड़कर धर्म का राजनीति कर रही है तमाम पब्लिक सेक्टर का निजीकरण कर रही है महंगाई चरम सीमा पर है कल कारखाने बंद हो रही हैं धनबाद के सांसद पीएम सिंह को और और और कभी लोकसभा के सदन में जन मुद्दोंओं को उठाते नहीं देखा गया । नौजवानों के पास कोई रोजगार नहीं है उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया मासस के पूर्व अध्यक्ष आगम राम ने कहा कि मासस यहां की माटी की पार्टी है तथा जुल्म अत्याचार के खिलाफ मासस हमेशा से संघर्ष करती आ रही है धर्म व्यक्ति का निजी मामला है लेकिन भाजपा धार्मिक उन्माद पैदा कर लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटका रही है । बैठक को जिप सदस्य बादल चंद्र बांवरी , लालु ओझा , प्र० अध्यक्ष टुनटुन मुखर्जी , सपन गोराई , लखन सिंह मान शंकर सिंह , दिनेश सिंह (मुखिया) , वासुदेव महतो , मंगल गोराई , निरंजन गोराई , भक्ति पदों मोदी , नतासा मुर्मू , नरेश महतो , शंकर सिंह , बंशीधर मंडल , सुखलाल सोरेन , संजय गोराई , मिहिलाल सोरेन , ईश्वर नाग , काजल सहानी , रामाकांत भंडारी , जनक भंडारी , रवि लाला , मदन दे इत्यादि लोगों ने संबोधित किया ।