सिजुआ | प्रज्वला महिला समिति, सिजुआ क्षेत्र ने शनि मंदिर, kirkend स्थित तथा जगन्नाथ मंदिर, बोकारो में गरीब एवं असहाय महिला, बच्चों एवं पुरुषों के बीच 30 कंबल, 22 ऊनी साल, कुछ पुराने वस्त्र एवं चादर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती काकुली राय एवं समिति की सदस्यो ने वितरण किया।श्रीमती काकुली रॉय ने कहा की इस ठंड के मौसम में जबकि अभी ठंड काफी बढ़ी हुई है समिति ऐसे हर उन गरीब, असहाय, पिछड़े, वंचित महिला, पुरूष तथा बच्चों को मदद करती है और भविष्य में भी करती रहेगी। इस नेक काम लिए सभी गरीब एवं असहाय महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने प्रज्वला महिला समिति, सिजुआ क्षेत्र की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर संगीता धुर्वे, बंदना केशरी, सुनीता राम, बबिता दास, बंदना विश्वकर्मा,अर्पणा चौधरी, माया सिंह, अनिता एवं नूतन जोशी आदि उपस्थित थी।