निरसा | निरसा के पीठाकियारी में पुलिस ने दी दबिश, साइबर अपराधियो की खोजबीन तेज , निरसा पीठाकियारी साइबर अपराधियो के गढ़ में पुलिस की दबिश , अपराधियो ने निरसा थानेदार का मोबाइल छीन कर भागा , घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया , मामला निरसा थाना क्षेत्र का ।
निरसा थाना प्रभारी के साथ उस समय अफरा तफरी मच गई जब धनबाद एसएसपी के निर्देशानुसार शुक्रवार को साइबर सेल के अधिकारियों का टीम गठित कर निरसा पुलिस के सहयोग से निरसा के पिठाकियारी गांव में पहुंचा । जांच के क्रम में निरसा थाना प्रभारी ने साइबर अपराधी मलय रविदास के घर में घर का वीडियो बनाने लगा तभी अचानक दो अपराधियों ने निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव का दो मोबाइल छीन लिया । अफरा तफरी में गांव के लोगों द्वारा मोबाइल तो बरामद कर थाना प्रभारी को दिया गया परंतु भीड़ का फायदा उठाकर वहां से दोनों अपराधी फरार हो गए । पुलिस ने इस घर के तीन साइबर क्राइम अपराधी गुजरा रविदास, शयमापद रविदास , आजाद रविदास को मौके पर से धर दबोचा और तीनों को गिरफ्तार कर निरसा थाना ले आए साथ ही जांच के क्रम में अपराधियों के घर से 10 मोबाइल , 12 सिम कार्ड और तरह-तरह के बैंकों के पासबुक बरामद किए। थाना प्रभारी के साथ घटना होते देख कुमारडूबी थाना, एमपीएल ओपी एवं एग्यारकुंड थाना सहीत सभी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे । वही साइबर सेल के टीम द्वारा मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर छानबीन की जा रही है और पकड़े गए तीन अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दे की झारखंड के जामताड़ा जिला को साइबर क्राइम का गढ़ माना जाता है और जामताड़ा के बाद दूसरा गढ निरसा स्थित पिठाकियारी गांव का नाम आता है यहां आए दिन पूरे देश की साइबर पुलिस दबिश देती रहती है । कुछ को पुलिस ले भी जाती है इसके बावजूद भी साक्ष्य के अभाव में साइबर अपराधी बच जाते हैं जिन्हें किसी भी प्रकार की सजा नहीं होती है जिसके कारण साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि यह अपराध करने में रुक नहीं रहे हैं अगर जल्द इस पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो भोली भाली जनता इसी प्रकार इन ठगो का शिकार होती रहेंगी।