स्वयं सेवक संघ ने किया अंतिम संस्कार
कतरास / स्वर्गीय लखन राय, उम्र 76 वर्ष जो लगभग 10 -15 दिनों से बीमार चल रहे थे उन्हें बुखार और खांसी थी जिस कारण से उनकी मृत्यु हो गयी ! जैसे ही संघ के कार्यकर्ताओं को पता चला वैसे ही मृतक के परिवार से बात कर फिर विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह से बात की तथा लकड़ी और गाड़ी की व्यवस्था कराई ! इस कार्य में विद्यालय परिवार का सराहनीय भूमिका रहा !
प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक सिंह सूचना मिलते ही सेवक मनोज कुमार के साथ मृतक स्वर्गीय लखन राय के घर पहुंचे तथा अंतिम संस्कार में लगने वाली सामग्री की व्यवस्था कराई ! माँ लिलौरी स्थान श्मशानघाट पर शव को अंत्येष्टि के लिए लाया गया ! संघ के कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट पहनकर विधि -विधान और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार स्वर्गीय लखन राय का अंतिम संस्कार कराया !
स्वर्गीय लखन राय के बड़े पुत्र जितेंद्र राय चेन्नई में रहते हैं जिसके कारण वह अंतिम संस्कार में पहुंच नहीं पाए ! उनका छोटा पुत्र स्वप्न राय द्वारा मुखाग्नि दी गई !