लोयावाद/ आज लोयावाद मे ईद उल फितर काफी उत्साह के साथ मनाया गया सुबह सभी मुसलिम समाज के लोग अपने पास के ही मसिजद मे नमाज अदा की कोरोना का असर ईद त्योहार मे भी असर देखा गया सभी लोग अपने घरो मे सिमित होकर त्योंहार का आनन्द उठाया लोयावाद छः नम्वर निवासी मो० नोशाद अन्सारी ने बताया कि कोरोना को लेकर अपने दुर।दराज परिवारो से मुलाकत नही हो पाई फिर भी हमलोगो ने सरकारी आदेश का पालन करते हुए त्योहार को मनाया ईद के मोके पर धनबाद आजसू जिला अध्यक्ष ने ईद के मोके पर सभी लोगो को हार्दिक बधाई दी वाघमारा विधायक प्रतिनिधि लोयावाद आठ नम्वर के विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी ने भी ईद की हार्दिक बधाई दी
Categories: