धनबाद/ कोयलांचल में इन दिनों कोयला तस्करों की चांदी देंखने को मिल रही है।लॉकडाउन काल में कोयला का काला कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। कतरास में भी यह कारोबार जारी था। जिसकी भनक वरीय पुलिस अधिकारियों को लगी। जिनके निर्देश पर स्पेशल टीम ने कतरास थाना के टण्डा बस्ती के समीप जंगल मे चल रहे अवैध कोयला डिपो में छापेमारी की। मौके से कोयला लोड एक ट्रक को जब्त किया गया साथ ही विकास यादव, संजीव कुमार, शंभू पटेल, सूरज रजवार, ज्वाला सिंह, लालबाबू सिंह, रविंद्र मिश्रा, नागेंद्र यादव, भागीरथ सिंह, विजय पटवा साथ ही ट्रक मालिक पर भी एफ आई फायर कर ट्रक के चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर कतरास पुलिस जेल भेज दिया ।वही छह आरोपियों के साथ ट्रक मालिक की तलाश में कतरास पुलिस जुटी है । वहीँ इस बड़ी कार्रवाई के कारण स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों पर गाज गिरने की आंशका से स्थानीय अधिकारियों के सांसे फूल रही है।