कतरास।कुसुंडा स्थित जीवन ज्योति कुष्ट आश्रम में इस कोरोना महामारी में काफी दिक्कत का सामना कर रहे असहाय परिवारों को झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह और उनकी धर्म पत्नी तथा समाजसेवी रेखा सिंह ने सूखा रासन सामग्री उन परिवारों के लिए भेजवाया गया।रणविजय सिंह ने कहा आप लोगो को जब भी किसी चीज की जरूरत होगी हमे जरूर बोले हम आपकी हर संभव मदद करेंगे। साथ मे बाबर राजीव, रोशन भारती, नरेश शर्मा इत्यादि मौजूद थे।
Categories: