कोरोना आर टी पीसी आर जांच लैब का शुभारंभ

0 Comments

छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
अभिषेक शावल

छत्तीसगढ़/कोरिया/ कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कोरोना सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच के लिए वायरोलॉजी लैब का ऑनलाइन शुभारंभ किया। प्रदेश में यह पहला ऐसा लैब है जहां मेडिकल कालेज न होते हुए भी यहां आरटीपीसीआर जांच की सुविधा होगी। इस नए लैब को मिलाकर अब प्रदेश के दस शासकीय लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा हो गई है। इससे रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही लोगों को रिपोर्ट भी जल्दी मिलने लगेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की वर्चुअल उपस्थिति में इस लैब का शुभारंभ संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने रिबन काटकर किया।

बैकुंठपुर वायरोलॉजी लैब के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी डॉ. शिवकुमार डहरिया, सांसद ज्योत्सना महंत भी शामिल हुए।

आपको बता दे कि संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव , सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व डॉक्टर विनय जायसवाल के प्रयासों से कोरिया जिले को यह सौगात मिली है। पूरे छत्तीसगढ़ में सिर्फ मेडिकल कॉलेज में ही आरटीपीसीआर की जांच होती है परंतु सिर्फ कोरिया जिला ही एक ऐसा जिला है जहां बिना मेडिकल कॉलेज के यह जांच संभव हो सकेगी। संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने कोरिया को मिली इस सौगात को कोरोना से लड़ने मील का पत्थर बताया है वही सविप्र उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई साबित होगी । विधायक डॉक्टर  विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *