लोयाबाद / मुस्लिम कमेटी के लोयाबाद अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए इस बार ईद का नमाज सभी मुसलमान भाई अपने अपने घरों में पढेगें। कोरोना महामारी को देखते हुए को कोई भी ईद में एक दूसरे से गला नहीं मिलेंगे और ईद की बधाई दूर से अभिवादन कर देंगे। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कर खुद को सुरक्षित रखने व अपनो को सुरक्षा देने हमसभी का दायित्व है।
शांति समिति के बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि जान रहेगा तो बहुत त्यौहार आगे भी मनाएंगे। इसको ध्यान में रखकर क्षेत्र के सभी मस्जिदों में दो चार लोगों को छोड़कर बाकी सभी मुसलमान भाइयों अपने अपने घरो में नमाज पढ़गें और एक दूसरे से गला नहीं मिलेंगे साथ ही साथ सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन नियमों का पालन करेंगे। साथ ही साथ लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका जरूर सभी लोग लगाएं और अपनी जान की सुरक्षा करें।
बैठक में पार्षद नन्दु दुलाल सेन गुप्ता, रवि चौबे ,सिपाही चौहान , राजकुमार चौहान, असलम मंसूरी, मनोज चौहान, हकीम खाँ, मो० आजाद अंसारी, शंकर तुरी, रामाशंकर महतो आदि उपस्थित थे ।