कतरास। कोरोना महामारी के अफरातफरी में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखा। कहा हर समय वाघमारा के जनता के लिए खड़े रहते हैं। क्षेत्रिय अस्पताल लोयाबाद तिलाटांड एवं डुमरा को तत्काल कोविड 19 अस्पताल के रूप में संचालित करने के लिए धनबाद उपायुक्त महोदय को इस संबंध में एक लेटर लिखकर महामारी से अवगत कराया ।इस पर उपयुक्त ने उन्हें भरोसा दिलाया बहुत जल्द कोविड अस्पताल उन दोनों स्थानों में संचालित किया जायगा। ढुलू महतो ने कहा अगर इन अस्पतालों में जगह भर जाता है तो मैं स्वयं स्थान दूंगा जहां पर सारी व्यवस्था करवाई जाएगी जिससे हमारे विधानसभा के किसी भी जनता को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।महतो ने कहा कोरोना से बचाव के लिए मैं हर संभव प्रयास करके माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का साथ देश को बचाने के लिए अपना अहम योगदान निभाने के लिए तैयार हूं। बाघमारा विधानसभा के हर जनता मोदी जी के साथ हैं भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर जनता देश को सुरक्षित करने का काम करेगी।महतो ने कहा आपका अपना बेटा, अपना भाई आपके लिए हर समय खड़ा है आपकी परेशानी मेरी परेशानी है और मैं कभी अपनों को परेशान होते हुए नहीं देख सकता हूं। बहुत जल्द कोरोना से बचाव के लिए कोविड अस्पताल बाघमारा विधानसभा में संचालित होगा। जिसको मैं तैयार कर रहा हूं बस अब आप लोग अपना साथ दे मैं आपके लिए हर समय खड़ा हूं ।
ढुल्लू महतो ने कहा कोरोना महामारी में घर में रहें सुरक्षित रहें ।अति आवश्यक काम हो तभी घर के बाहर निकले एवं मार्क्स का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करें।