धनबाद | आजसू जिला अध्यक्ष मन्टू महतो के नेतृत्व मे एक शिष्टमण्डल आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो से भेंट कर धीरज नोनिया मौत प्रकरण की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया ज्ञातव्य हो कि पिछले साल 2 मई 2022 को धीरज नोनिया की मृत्यू सकारमास जोइंट भेंचर बांसजोडा पेच दस मे कंपनी के भोलवो के धक्के से मृत्यु हो गई थी मृतक की पत्नी लगातार अपने पति के इंसाफ के लिए राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री ,राज्यपाल ,पुलिस महानिदेशक सहित कई वरीय पदाधिकारी से पत्राचार के माध्यम से न्याय की गुहार लगा चुकी है यहां तक कि झरिया के विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह से भी मुलाकत कर उचित न्याय की गुहार लगा चुकी है उचित न्याय को लेकर लोयाबाद मे 13 दिसम्बर को प्रतिकार रैली निकाल कर न्याय की भी गुहार लगा चुकी है मृतक की पत्नी पूजा देवी का कहना है कि डेढ साल तक बीत जाने के बाद भी अभी तक मुझे न्याय नही मिला है न्याय के लिए मैने देश के संवैधानिक पदो पर वैठे सभी महानुभावो से न्याय की गुहार लगा चुकी हूँ इधर आजसू पार्टी भी लगातार धीरज नोनिया मौत प्रकरण को उचित न्याय दिलाने को लेकर लगातार धरना प्रर्दशन कर रही है |