गया। गया नगर निगम कार्यालय सभागार में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ है। जबकि बैठक का संचालन स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया है।इस बैठक के दौरान सदन में महत्वपूर्ण कई मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा के साथ कई अहम फैसले पर निर्णय लिए गए हैं। इसके अलावा गत और विगत बैठकों में लिए गए महत्वपूर्ण पारित निर्णयों पर समीक्षा और अनुपालन पर चर्चा की गई है। इनमें शहर के 74 वैट मिनी जलापूर्ति केंद्र मेंटेनेंस, कोविड को लेकर अलर्ट को लेकर तैयारी, प्रदूषण मुक्त को लेकर नदियों में खुले दाहसंस्कार पर पूरी तरह रोक, लाइट एन्ड साउंड लेजर शो, निगम के कार्यालय में 12 से 2 बजे तक जनता दरबार, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आसान प्रक्रिया पर चर्चा, गली-नली-सड़क विकास से जुड़े कार्य योजनाओं यथाशीघ्र सम्पन्न कराने सहित अन्य पर चर्चा की गई है। इस आयोजित बैठक में संचालन के दौरान स्टैंडिंग मेम्बर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर हम सभी को अलर्ट होने की जरूरत है। जनहित को देखते हुए निगम की तमाम तैयारियां पूर्व से पूरी हो जानी चाहिए। निगम के पास पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध है, इसके अलावा सैनिटाइजेशन के लिए सोडियम होपोकोलॉराईड – 500 लीटर खरीदने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा दो मशीन सैनिटाइजेशन वाला खरीदने का निर्णय लिया गया है।स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया कि पूर्व में लिए गए तालाबों का सौंदर्यीकरण शीघ्र पूरा किया जाएगा। इनमें फिलहाल आठ तालाबों का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इनमें सरयू तालाब, गदालोल तालाब, मानपुर सूर्य पोखरा, महादेव तालाब, घुघड़ीताड़ तालाब और खरखुरा स्थित दो तालाबों का सौदर्यीकरण जल्द शुरू होगा।
सदन में सदस्यों ने काम में लापरवाही पर जेई पर कार्रवाई के मुद्दे के चर्चा के दौरान बताया कि जेई शैलेन्द्र कुमार सिन्हा और जेई दिनकर प्रसाद के द्वारा कार्यों में घोर लापरवाही से कई अधूरे कार्य पड़े हुए हैं। इसके अलावा जेई शैलेन्द्र सिन्हा निगम से एक करोड़ 40 लाख एडवांस भी लिए हुए हैं। इसपर नगर आयुक्त ने बताया कि जेई शैलेन्द्र कुमार सिन्हा सहित अन्य जेई के वेतन पर रोक लगाने निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावा इनके ऊपर लगाए गए आरोपों पर भी जांच किया जाएगा।
.जीबी रोड और केपी रोड में स्ट्रीट लाइटो का संचालन और रोप लाइटों संचालन पर विस्तृत चर्चा के साथ शीघ्र शरू करने पर निर्णय लिया गया है। भारत सरकार का नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के गाइडलाईन के आलोक में निगम क्षेत्र में भवन मालिकों को अपने भवन को निर्माण हरे कपड़े से ढंक कर किया जाना है। जिससे वायु प्रदूषण में वृद्धि नहीं हो, बिना ढंके भवन निर्माण कराए जाने वाले ऐसे वाणिज्यिक भवन मालिकों से दंडशुल्क के रूप में दस हजार रुपये एवं आवासीय भवन मालिकों से पांच हजार रुपए शुल्क अधिरोपित किए जाने हेतु स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा स्वीकृत नक्शा से विचलन कर निर्मित भवनों के रिटेंशन फी भवन निर्माण में होने वाले कुल लागत से प्राक्कलित राशि में से पांच प्रतिशत दण्ड शुल्क और डेढ़ वर्षों के समय तक तोड़कर हटाने का निर्णय लिया गया है।निगम स्थित कम्यूटर कक्ष, जल पर्षद कार्यालय, राजस्व शाखा जर्जर छत सहित अन्य का जीर्णोद्धार,केपी रोड स्थित कब्रिस्तान का बाउंड्रीवाल और प्रकाश व्यवस्था कराने निर्णय,वार्ड-29 स्थित मगध कॉलनी रोड नम्बर-12 में पथ और नाली का योजना का प्रशासनिक स्वीकृति पर निर्णय लिया गया है।बड़े नालाओं की सफाई सुपर सर्कल मशीन से सफाई पर निर्णय लिया गया है।
इसबैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, समिति सदस्य सह पार्षद विनोद यादव, मनोज कुमार, चुन्नू खां, धर्मेंद्र कुमार, स्वर्णलता वर्मा, तब्सूम परवीन, उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।