आर्यन महाजन नाट्य परिषद के अध्यक्ष राहुल राज और सचिव नीरज शर्मा बने

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के सबसे चर्चित सामाजिक संस्था सामाजिक कार्यों में सक्रिय आर्यन महाजन नाट्य परिषद की महत्वपूर्ण बैठक पूर्व अध्यक्ष विक्रम कुमार की अध्यक्षता में सोमवार शाम संपन्न हुआ। संस्था के उद्देश्य व कार्यों पर चर्चा की गई। निर्विरोध राहुल राज अध्यक्ष पद पर चुने गये। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि राहुल के कार्यकाल में संस्था प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहा है। शहर की हर सामाजिक गतिविधियों में सदस्य शामिल होते हैं। सचिव पद पर निर्वाचित हुए नीरज शर्मा
सर्वसम्मत से कोषाध्यक्ष जिशु कुमार को बनाया गया। चुनाव के बाद सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष , सचिव और कोषाध्यक्ष को माला पहना स्वागत किया। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आपने जो हमें जिम्मेवारी दी है उसका निर्वहन ईमानदारी के साथ करेंगे। आप सभी सदस्यों के सहयोग से ही संस्था सामाजिक कार्यों में आगे रहता है। समाजहित में सदस्य हमेशा सक्रिय रहते हैं।
सामूहिक विवाह पर चर्चा की गई। ऐसे कुछ कार्यक्रम करने पर सहमति बनी जिससे गांव में रहने वाले गरीबों को लाभ मिल सके। बता दें कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। गरीब बेटियों का हाथ पीला किया जाता है। पौधारोपण, रक्तदान एवं गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है। प्रमोद महाजन , उमाशंकर प्रसाद, विक्रम कुमार,नीरज कुमार उर्फ लप्पू, डॉ संतोष कुमार, राहुल गुप्ता , बी एन कुमार, पिंटू शर्मा, रंजन कुमार उर्फ मुन्ना, सत्यनारायण गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, विजय गुप्ता , सुनील कुमार, सूरज कुमार, आदर्श कुमार उर्फ गुड्डू, सागर कुमार, संजय गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *