उसरी नदी के पुराना पुल में काम करने के दौरान हादसा, पीलर से गिरकर मजदूर हुआ घायल

गिरीडीह | गिरीडीह के उसरी नदी पर बने पुराना पुल में काम के दौरान मंगलवार को हादसा हो गया. पुल निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर पीलर से गिर गया. जिससे उसे गंभीर चोट लगी है. आनन फानन में मजदूर को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।जहाँ उसका इलाज चल रहा है. बताया गया कि मजदूर काम करने के लिए पुल के पीलर पर चढ़ा था. इसी दौरान वह पीलर से नीचे गिर गया. हादसे के बाद पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है. घायल मजदूर बच्चन यादव पिता अमरेश यादव पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालमो का रहने वाला है।गंभीर अवस्था में उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर दुर्घटना के बाद जब हादसे के बाबत बयान लेने की कोशिश मीडिया कर्मियों द्वारा की गई तो ठेकेदार ने बयान देने से मना कर दिया. इधर हादसे के बाद मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने सवाल उठाया है. लोगों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *