बेंगाबाद | बेंगाबाद भलकूदर पंचायत सचिवालय में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया भैयालाल मुर्मू ने किया। मौके पर गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद बीडीओ निशा कुमारी सीओ राजेश डुंगडुंग बीपीओ सतीश कुमार भलकूदर मुखिया भैयालाल मुर्मू मधवाडीह मुखिया सद्दीक अंसारी चपुआडीह मुखिया मो शमीम झलकडीहा मुखिया नुनुलाल मुर्मू ताराजोरी मुखिया प्रतिनिधि रमेश वेसरा लुप्पी मुखिया बारिक अंसारी सामाजिक कार्यकर्ता मो मेराज आलम बैजनाथ यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उसके बाद प्रखंड के सभी कर्मियों के द्वारा अलग-अलग विभाग के कर्मियों द्वारा अलग अलग टेबल में स्टॉल लगाया गया। विधायक डाॅ सरफराज अहमद ने बताया कि सरकार के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आपको आपका अधिकार मिले इस दिशा में पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में खासबात उन्होंने कहा अबुआ आवास में सही लोगो को ही इसका लाभ मिलेगा इस कार्य में बिचौलियों का खैल नहीं चलेगा। बीडीओ निशा कुमारी ने भी शिविर में लोगो को लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार बताया और लाभ लेने की बात कही वहीं मुखिया भैयालाल मुर्मू ने शिविर में उपस्थित लोगो को लाभाकरी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।