न्यूज 12 भारत गिरिडीह
मधुबन थाना क्षेत्र के छंदों मधुबन मोड़ आदि स्थानों पर मंगलवार की देर रात को पोस्टर चिपकाया गया। चिपकाए गए पोस्टर के माध्यम से पुलिसिया जुल्म का विरोध करने वाली महिलाओं के बारे में पुलिसिया जुल्म का विरोध करने वाली महिलाओं के लिए पुलिसिया जुल्म का विरोध करने की अपील की गई है। वहीं एक प्रमुख घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से जवाब मांगा गया है। चिपकाए गए पोस्टर में कुछ में सी पिज्जा (माओवादी) तो कुछ में विक्की माओवादी लिखा है।पोस्टरों में लिखा है कि जनमुक्तिमारी सेना की स्थापना की 23वीं वर्षगांठ को राजनीतिक जज्बा और क्रांतिकारी उत्साह के साथ बनाए रखें। पुलिसिया अत्याचारों का मुठभेड, जवाबी कार्रवाई, पुलिस प्रशासन के उपद्रव में फंसकर पार्टी विरोधी जनविरोधी कार्य के लिए समर्थन बंद करें। इसके साथ ही लिखा है कि पीएलजी की स्थापना की 23वीं जयंती जिंदाबाद जैसे कई नारे लिखे हैं