भूली। भूली डी ब्लॉक सेक्टर 2 आवास संख्या 40।निवासी महेंद्र कुमार सिंह का 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह ने अपने कमरे में गमछा के सहारे पंखा से झूल कर फांसी लगा ली।
बताया जा रहा है कि राहुल आईटी सेक्टर बेंगलौर में कार्य करता था। एक वर्ष पहले नोकरी छोड़ कर युपीएससी का तैयारी कर रहा था। पिछले कुछ समय से तनाव में रह रहा था । राहुल कुमार सिंह ने पहले अपने आप को कमरे में बंद किया और हाथ का नस काटा उसके बाद फंदे से झूल गया। दोपहर खाने के लिए बहन बुलाने पर कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तब जाकर दरवाजा को खोला गया। तब तक राहुल कुमार सिंह की मौत हो चुकी थी। घटना को लेकर भूली पुलिस को सूचना दिया गया। भूली पुलिस ने शव का पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
राहुल कुमार सिंह के पिता फौज से सेवानिवृत होकर बी सी सी एल में कार्यरत हैं।