सिंदरी।भाजपा के युवा नेता लक्की काली पूजा के अवसर पर दो पूजा पंडाल का फीता फटकार उद्धघाटन किए, जिसमे पहले आदर्श क्लब और आरएमएल टू बस्ती के काली मंदिर में फीता काटकर उद्धघाटन किए ,वही लक्की सिंह को कमिटी के लोगो ने अंग बस्त्र देकर सम्मानित किए ,।
मौके पर ओमकार सिह, अखलेश सिंह, अनु खान,मुकेश सिंह पंकज तिवारी,सुप्रियो विश्वास,दिवेश सिंह, लक्की प्रियांशू,चंदन,फिरोज खान,सुनील शर्मा,विमल सिंह गुड्डु सिंह मनोज दुबे,राजू सिंह,विमल सिंह गुड्डु सिंह मनोज दुबे,राजू सिंह,सागर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे
Categories: