दो गुटों के बीच आपसी रंजीस को लेकर आपस में भीड़े

लोयाबाद । लोयाबाद 20 नंबर में रविवार की रात्रि दो गुटों के बीच आपसी रंजीस को लेकर आपस में भीड़े मार पिट की घटना को तूल देने का प्रयास किया गया ।
बताया जाता है कि लोयाबाद बीश न० निवासी नागराज पासवन ने कहा कि दीपावली की रात्री मैं और मेरे साथी सुजीत नोनिया कुछ ग्रामीणों के साथ छठ पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा कर रहे थे इसी दौरान विकाश नोनिया अपने सर्मथकों के साथ मोटरसाइकिल से आया । और गाली गलोज करने लगा । बिरोध करने पर हमलोग के साथ मार पिट कर दिया । हंगामा सुनकर ग्रामीण जब उखड़ा तो उक्त सभी वहाँ से भाग खडे हुए । जिसमें दो लोग का पहचान किया गया आकाश नोनिया तथा विकाश नोनिया एंव अन्य अज्ञात है । वहीं दुसरे पक्ष के लोयाबाद छः न० निवासी आकाश नोनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई विकास नोनिया अपने चाचा के घर 20 नंबर दीपावली के अवसर पर मिलने जा रहा था । उसी दौरान रास्ते में नागराज पासवान अपने समर्थकों के साथ उसे रोक कर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा सूचना पाकर मैं और मेरे चाचा घटनास्थल पर पहुंचे तो हम लोग के साथ भी मारपीट कर दिया जिससे हम लोग घायल हो गए । वही घटना की सूचना पाकर रात्री समय घटना स्थल पर लोयाबाद पुलिस पहुंची । जहाँ लोयाबाद पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोली तथा दो बाइक को जप्त किया है तथा दो लोग को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है । वही इस मामले में थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने कहा कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना घटी है दोनों पक्षों के लिखित शिकायत दिए जाने के पश्चात कानूनी संगत कार्रवाई की जाएगी गोली परिचालन की बात गलत है । चर्चा हैं कि यह मामला पुटकी थाना क्षेत्र से हो रही कोयला चोरी में रंगदारी को लेकर मार पिट की घटना घटी है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *