बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
38 वी. जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कोयंबटूर, तमिलनाडु में 7 से 10 नवंबर 2023 का समापन किया गया। इस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सनी राज ने ट्रिपल जंप की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल लाकर औरंगाबाद जिले के साथ बिहार का भी नाम रोशन किया। सनी राज ने ट्रिपल जंप में 14.32 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। वही प्रिंस कुमार ने 100 मीटर की दौड़ में सातवें स्थान पर रहे।100 मीटर की दौड़ में प्रिंस ने 10.85 सेकंड का समय लेकर सातवें स्थान प्राप्त किया। साथ ही औरंगाबाद जिले के अंकित कुमार ने 2000 मीटर स्टेपलचेस की रेस में 20वें स्थान प्राप्त किया।
खेल शिक्षक रवि शंकर कुमार ने बताया है कि बिहार की टीम में औरंगाबाद जिले के 6 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।नोडल खेल पदाधिकारी अमृत कुमार ओझा ,कुश्ती संघ के सचिव उदय तिवारी ,एथलेटिक संघ के सचिव राकेश कुमार राय, खेल शिक्षक संतोष कुमार, संतन कुमार, मुकेश कुमार , कमल कुमार, मनोज कुमार एवं मनीष कुमार ने सभी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।