छत्तीसगढ़ /कांकेर / कोरोना महामारी से निपटने के लिये भाजपा के युवा मोर्चा भी सामने नजर आ रहें है आज परलकोट के कई स्थानों में युवा मोर्चा द्वरा सेनिटाईज़शन का काम किया जा रहा साथ लोगो के मदत में आगे आ रहे है साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वरा लोगो से अपील भी किया गया की सभी अपने घर रहे लोगो से दूरिया बनाये रखे और अपना हाथ बार बार धोते रहे।
Categories: