बेंगाबाद | मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो शमीम ने शनिवार को चपुआडीह पंचायत के साथ साथ प्रखंडवासियों को भी दीपावली व महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा दीपावली खत्म होते ही छठ घाटो की साफ सफाई में लोग जुट जायेगें। इस दौरान मुखिया ने पंचायत के मुंडहरी नावाडीह सबराजपूर प्रतापूर डुमरजोर बिशनपूर चपुआडीह सहित कई गांव का दौरा कर लोगो की समस्याओं से रू बरू हुए । कई लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को मुखिया के समक्ष रखा । मुखिया ने कहा मेरे ध्यान में है जो भी समस्याएं हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा ।
Categories: