छत्तीसगढ़ / बालोद / .बालोद जिला के ग्रामीण इलाको मे इन दिनो कोविड-19 के नियमों का धज्जियां उड़ते देखा जा रहा क्यों की यहां जोर शोर से तेदुपत्ता तोड़ाई का कार्य जारी है क्येाकि यही वह समय है जब वनाचल क्षेत्र के ग्रामीण तेदू पत्ता तोड़ कर उससे आर्थिक लाभ लेते है ऐसे मे हर साल की तरह इस साल भी .ज्यादातर ग्रामीण इस कार्य मे जुटे हुये है लेकिन इस बार की परिस्थितिया अलग है कोरोना संकट का दौर है और इस कार्य मे जुटे ज्यादातर ग्रामीण सावधानी बरतने के बजाय लापरवाह नजर आ रहे है देखा गया कि फड़ मे तेदू पत्ता जमा करने आये ग्रामीणो को सचेत करने कोई गंभीर नही है ग्रामीण मास्क का उपयोग नही कर रहे है सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे है इस दौरान वहा ग्रामीणो की भीड़ भी बनी रहती है तेदू पत्ता फड़ मे बैठे जिम्मेदार लोग या जिला प्रशासन या ग्राम पंचायत भी इस दिशा मे गंभीर नही दिखाई दे रहे है ज्यादातर तेदू पत्ता फड़ मे यही स्थिति है।