धनबाद। दिवाली हिंदू धर्म का पवित्र पर्व है जिसे रौशनी का पर्व भी कहते हैं। लोग अपने घरों की सफाई और सजावट के साथ दिया और रंगीन रौशनी से सजाते हैं। मां लक्ष्मी और गणेश की आराधना करते हैं। दिवाली खुशियां मनाने का पर्व है और हमे अपने आसपास कोशिश करनी चाहिए की हमारे प्रयास से कोई अंधेरा में ना रहे। सभी के घरों में प्रकाश हो। खुशियों का दीप जले। हर घर उजियारा के तहत एक अच्छी पहल की गई है। जिसके माध्यम से हम अपने नजदीक के वैसे घरों को भी प्रकाशित करें जो सक्षम नहीं हैं। उनके घरों के लिए दिया बाती की व्यवस्था करें। दिवाली की सामाजिक अवधारणा तभी मूर्त रूप मे सफल होगी जब हर घर दिया से जगमगाएगा और सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट आएगी।
Categories: