औरंगाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अरुणनगर के द्वारा नगर के गेट स्कूल के मैदान में प्रातः 6:00 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कबड्डी प्रतियोगिता में अपने नगर से कुल 12 बस्तियों का टीम भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत भारत माता की जय, वंदे मातरम् की जय घोष से हुई। यह कबड्डी प्रतियोगिता महाविद्यालयीन छात्रों के बीच हुई जिसमे उम्र सीमा 15 वर्ष से 30 वर्ष आयु तक के स्वयंसेवक कार्यकर्ता बंधु भाग लिए। कार्यक्रम में रोहतास विभाग के विभाग प्रचारक बिजेंद्र कुमार ने बताया कि कबड्डी बहुत ही पौराणिक खेलो में से एक है कबड्डी खेलने से युवाओं में ताकत व निर्भीक होकर दुश्मनों को कैसे मात देना है इसका हुनर ध्यान में आता है। कबड्डी में खिलाड़ियों को संख्या 7 होती है 7 अंक दुनिया में बहुत ही अद्भुत है जैसे सप्त ऋषि, सात महादेश, सात रंग, आदि सात संख्या अभाज्य भी है, प्रतियोगिता में भाग लिए हुए सभी आए हुई टीमों को भारत माता का चित्र व मेडल प्रदान किया गया। सभी यूवाओ में खुशी की लहर साथ ही उत्साह का माहोल रहा, आरएसएस अपने यहां हमेशा ही ऐसे खेलो का यूवाओ में उत्साह भरने के लिए समय समय पर करवाते आई है। इस कार्यक्रम में नगर कार्यवाह बजरंगी प्रसाद, सह जिला छात्र प्रमुख सौरभ कुमार, नगर छात्र प्रमुख शिवम कुमार, और अनुज सिंह, पंकज कुमार, अमरदीप कुमार, रोहित कुमार, आदर्श , पुष्पम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।