बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद। रविवार को शहर के दुर्गा मंदिर के पास रामकृपाल सिंह मार्केट में विवान राज फिल्म्स दुकान का शुभ उद्घाटन नगर परिषद चैयरमैन उदय गुप्ता, रेड क्रॉस चैयरमैन सतीश कुमार सिंह, वार्ड प्रतिनिधि अमित गुप्ता के द्वारा फीता काटकर किया गया।
छोटे शहरों से लेकर गांवों तक में शादी-विवाह पर अब लोग वीडियोग्राफी करा रहे हैं.साथ ही दुकान संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आपकी उन्नति के लिए भगवान से कामना करता हूँ। साथ ही दुकान संचालक ललन प्रसाद और शिवम कुमार ने बताया कि रुपहले पर्दे पर अब तक फिल्मी कलाकार ही नाचते गाते थे लेकिन वेडिंग फोटोग्राफी के बदलाव में अब न्यू कपल्स भी सितारों की तरह जमीन पर उतरते दिखाई देंगे. हमारे यहां फोटोग्राफी में पूरी शादी के दौरान बेस्ट पिक्चर मोशन शूट किए जाते हैं. . यह बिल्कुल एक फीचर्स फिल्म के टीजर की तरह होता है. उसे फुल फ्रेम कैमरा के साथ शूट किया जाता है. इसमें ड्रोन की मदद ली जाती है. इसके बाद हाइलाइट व फुल वीडियो बनाया जाता है.
हल्दी, मेहंदी, शादी, रिस्पेंशन , बर्थडे पार्टी आदि मोमेंट को कैप्चर किया जाता है. इसके साथ ज्वेलरी शूट, मेहंदी शूट, क्लोज अप शूट, कपल फोटोशूट, आउटडोर शूटिंग भी होती है. साथ में आमंत्रण कार्ड का वीडियो भी बनाया जाता है. एक एलबम में भी कपल की पूरी शादी की मोमेंट की फोटो होती है.
मौके पर समाजसेवी सुनील कुमार , सत्यम कुमार ,शिव कुमार, राजीव कुमार सुमन ,चंदन गुप्ता, श्रेयांक कुमार, राज मल्होत्रा , और अन्य लोग उपस्थित रहे।