लोयबाद। तीन दिवसीय स्वर्गीय किशुन हरि फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब मॉ महारानी क्लव धनसार ने फैमस एकेडमी क्लब धनबाद को 2 = 0 से हराकार खिताब पर कब्जा कर लिया टूर्नामेंट मे कुल 16 टीमों ने भाग लिया था जिसका फाइनल मे गुरूवार को सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी और टाइगर फोर्स के नेता स्थानीय नेता सुनिल रॉय थे वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे वासदेवपुर के परियोजना पदाधिकारी नारायण प्रसाद थे विजेता टीम को दिनेश रवानी ने ट्रॉफी और नगद पुरस्कार के रूप मे प्रदान किया वही उपविजेता को सुनिल रॉय ने ट्रॉफी और बकरा देकर सम्मानित किया टूर्नामेन्ट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी के रूप मे राहुल हरि को प्रदान किया गया मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित दिनेश रवानी ने कहा कि सबसे पहले मै टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि इतने बडे टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया खेल लोगो के आपसी सोहार्द को वढ़ाता है समाजिक भेदभाव को मिटाता है वही सुनिल रॉय ने कहा कि खेल तन और मन को शुद्ध करता है उन्होने खासकर उपविजेता टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि आज आप रनर है कल आप विजेता होगे कार्यक्रम को सफल बनाने मे जितू हारि,राजेश हरि,बेचन हरि ,मिथुन हारि ,सुगा हरि