रिंकी कुमार
गिरिडीह। गुरुवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में महिला बाल विकास एवम सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण ईकाई की परामर्शदाता नीलम कुमारी, जागो फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सरोजित कुमार, बनवासी विकास आश्रम के प्रियंका कुमारी,रूपा कुमारी, विद्यालय के प्रधानयापक मुन्ना कुशवाहा और शिक्षकगण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के
प्रधानाध्यापक ने कहा अब समय या गया है बालिकाओं को समाज और देश का नेतृत्व करने का ।आइए कदम दर कदम अपनी मेधा का लोहा दुनिया को मनवाएं। उक्त कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम के द्वारा बच्चियों को बाल विवाह , बाल तस्करी, बाल अधिकार, नशा मुक्त अभियान, लैंगिक भेदभाव, घरेलू हिंसा, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल संरक्षण और चाइल्ड हेल्पलाइन न. 1098 जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुवे परामर्श दिया गया। जिसमे विद्यालय की बच्चियों ने बहुत ही उत्साह से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।