14 अक्टूबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी
रांची : अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के संयोजक सज्जन पाड़िया एवं अग्रवाल सभा के प्रवक्ता प्रवक्ता संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से कहा है कि अग्रवाल सभा के तत्वधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 47 वां वार्षिकोत्सव के अंतर्गत 14 अक्टूबर को अपराहन 3:30 बजे महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा का संचालन अग्रवाल युवा सभा करेगा। 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के दिन प्रातः 6:30 बजे अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा में पुष्पांजलि, माल्यार्पण, आरती प्रसाद एवं प्रभात फेरी का कार्यक्रम होगा। पूर्वाहन 10:30 बजे अग्रसेन भवन में हवन, कुलदेवी का पूजन एवं प्रसाद वितरण तथा अपराहन 3:30 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है इस समारोह में रांची क्षेत्र के सभी अग्रवंशी के ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2022- 23 की परीक्षाओं में निर्धारित मापदंड के अनुसार अंक प्राप्त किए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। तथा समाज ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष- 2022-23 के दौरान इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए,सीएस, सीएफए, एमबीए, एलएलबी एवं विशिष्ट योग्यता या उपलब्धियां प्राप्त की हो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन सम्मान गंगा प्रसाद बुधिया शिक्षा पुरस्कार, हनुमान सरावगी कला- संस्कृति साहित्य एवं शिक्षण सम्मान एवं नंदलाल मोदी खेलकूद पुरस्कार दिए जाएंगे। 15 अक्टूबर को आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन सम्मान समारोह के लिए संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं सह संयोजक विनोद कुमार जैन को बनाए गए हैं।