कतरास।शुक्रवार को सुबह 10 बजे कतरास छाताबाद 10 नम्बर के रहने वाला देवेंद्र शर्मा के घर मे एक 7 फिट का ढेमन सांप घर में घुस गया।घर मे सांप को देख कर घर के लोग हो हल्ला करना शुरू हो गया। आनन फानन में देवेंद्र शर्मा ने भटमुरना के रहने वाला समाजसेवी दिलीप दशौन्धी को कॉल करके सांप घर मे घुस जाने की जानकारी दी । दिलीप दसौंधी ने समय नष्ट न कर तुरन्त देवेंद्र शर्मा के घर पहुचे और सांप को ढूंढ कर सही सलामत सांप को पकड़कर बाहर निकाला।सांप को पकड़ कर दिलीप दसौंधी ने भटमुरना के पास बने पोखरिया में सांप को सही सलामत छोड़ दिया।तब जाकर लोगो को जान में जान आई।
Categories: