लोयाबाद | कतरास छाताबाद के समाजिक कार्यकर्ता रिक्की सिंह के माता गुरमीत कौर का शनिवार के अहले सुबह निधन हो गया निधन की खबर सुनकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो रिक्की सिंह के आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि दी वही विधायक जी ने कहा कि निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ दुख की इस घडी मे हमारी संवेदनाएं और प्रथानाएं पुरे परिवार के साथ है समाजिक कार्यकर्ता की मां की खबर सुनकर कतरास के समाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवियों के साथ साथ विभिन्न अखबारों के नामानिगार पहुंच कर श्रद्वांजलि दी वहीं कतरास के समाजिक कार्यकर्ता रिक्की सिंह ने वताया कि मां का अन्तिम संस्कार लिलोरी स्थान के मुक्तिधाम मे किया जाएगा |
Categories: