झरिया, असलम अंसारी
धनबाद । राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत, झारखंड प्रदेश महासचिव असलम अंसारी ने शोक सभा आयोजन कर दो मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर अल्लाह से प्रार्थना किया कि वह उन्हें स्वर्ग नसीब हो। स्वर्गीय पत्रकार जाने माने सहितकार झरिया प्रभारी दैनिक जागरण गोविंद नाथ शर्मा का निधन हो जाना काफी दुख हुआ है। मधुर मिलनसार सामाजिक व्यक्ति थे एवं किसी से भी मिलते थे तो हंस कर मिलते थे उनके निधन से हमारे परम मित्र में से थे उनके निधन से मैं काफी दुखी हूं। उन्होंने लंबी बीमारी के कारण अपनी जिंदगी हार गए। लेकिन ई अंतिम विदाई में सारे चाहने वाले एवं मिलने वाले झरिया कोयला अंचल के सभी पत्रकार भाइयों ने अंतिम विदाई दिए। श्री अंसारी ने उनके परिवारों को इस संकट में सहनशक्ति दे।
Categories: