कोलकाता स्थित हत्यारा शरीफ वार्ड नंबर 13 हिंदुस्तान मार्बल के समीप भारी वर्षा होने एवं न नाला का पानी सड़क पर आने से यातायात में कर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पोखर बन गया है जिससे कि बसो का आना-जाना एवं चार पहिए एवं एवं दोपहिया को इस सड़क से जाने में काफी परेशानी हो रहा है, उलनिए रहे की विगत कई महीनो से नाला का पानी सड़क पर आ रहा है जिससे कि सड़क पहले से जर्जर स्थिति में हो चुका था एव नालाका पानी एवं भारी बारिश से सड़क पोखर बन गया है। कई दिनों से मौसम का भारी बारिश होने से सड़क मैं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों को कहना है कि वार्ड नंबर 13 के पार्षद सिराजुल हक ने आज तक अपने वार्ड में विकास का काम नहीं करना यह चिंता का विषय है लोगों ने बताया कि दोनों तरफ का नाला वर्षों से जाम पड़ा था और सड़क का जर्जर स्थिति यह साबित करता है कि विकास नाम का कोई चीज नहीं है। जबकि प्रत्येक वर्ष पीर साहब मोड पर मेला लगता है एवं हजारों का भेड़ होता है एवं हत्यारा शरीफ गहमरी नगर बस स्टैंड एवं सैकड़ो गाड़ी का आना-जाना होता है परंतु चिंता की बात तो यह है की सड़क में पोखर बना य हुआ हाय। चिंता का विषय बना हुआ है। लोगों का मांग किया है कि जल्द से जल्द जर्जर सड़क एवं दोनों तरफ का नाला को साफ कराया जाए जिससे कि आम जनता को सीधा लाभ पहुंचे। आंदोलन किया जाएगा