धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी। झरिया शिक्षा विभाग के अंतर्गत डिगवाडीह रामपरीखा मध्य विद्यालय के कक्षा 5 एवम 6 के रूम के छत का प्लास्टर गिर जाने से 37 बच्चे बाल बाल बच गए है।
लगातार हो रही बारिश के बाद पुराने जजर पूरा भवन हो गया है। मंगलवार को कलास चल रहा था तभी आवाज शुरू हो गया, क्लास टीचर ने सभी बच्चों को तुरंत क्लास रूम को खाली दो मिनट के अंदर करा दिया है, जिससे बच्चे बच गए है। वही स्कूल के प्रधानाध्यापक रजनीश प्रशाद ने बताया है की एक माह पूर्व ही योग्यता दिया है। इससे पूर्व के प्रधानाध्यापक ने कई बार बीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी को भवन जजर की शिकायत की गई हैं परन्तु अभी तक भवन का मरम्मत कार्य नही किया गया है। धटना की सूचना झरिया बीओ लक्ष्मी कुमारी को दे दिया गया है।
Categories: