धनबाद / एएसपी मनोज स्वर्गयारी सुबह सुबह की धनबाद औऱ सरायढेला थाना के पास अचोक छापेमारी भारी मात्रा में हो रही थी कोयला तस्करी। बताया जाता है हर दिन सुबह में साईकल औऱ मोटरसाइकिल की लम्बी कतार धनबाद से गोविंदपुर तक देखने को मिलती है।जो काले हीरे की लूट को खुले आम देखी जा सकती है। इस कार्यवाई में कोयला तस्करों में हड़कम्प मच गया।
Categories: